कल्पना सोरेन

अपने हक-अधिकार और जल-जंगल-जमीन को सुरक्षित करने के लिए वोट करे- कल्पना सोरेन

, ,

|

Share:


Ranchi : आज झारखंड में अंतिम चरण का मतदान तीन सीटों पर हो रहा है. इसे लेकर कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1796716334199513128

जिसमें लिखा है देश में चल रहे चुनावी समर का आज अंतिम चरण है. भीषण गर्मी के बावजूद झारखण्ड समेत देश की जनता ने पूर्व के सभी चरणों में उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस महत्वपूर्ण और निर्णायक चरण में भी जनता मालिक झूठ, अहंकार, तानाशाही, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ वोट करेगी; अपने हक-अधिकार और जल-जंगल-जमीन को सुरक्षित करने के लिए वोट करेगी.

आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी और असंख्य आंदोलनकारियों के संघर्ष ने हमें झारखण्डी होने का गौरव दिलाया. न कभी दिशोम गुरुजी झुके, न हेमन्त जी झुके.

हमारी लड़ाई 1932 खतियान नीति के लिए रही है, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए रही है.
सरना आदिवासी धर्म कोड के लिए रही है.

झारखण्ड की अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर हेमन्त जी कभी भी आंख से आंख मिलाकर बात रखने से नहीं चूके.
उन्होंने जेल जाना स्वीकार किया, पर पीछे हटना नहीं.

संघर्ष की भूमि झारखण्ड की तासीर ही ऐसी है कि हमने कभी डर के भागना नहीं सीखा, कभी सिर झुकाना नहीं सीखा.

Tags:

Latest Updates