आदिवासियों की धार्मिक जमीन पर धड़ल्ले से हो रही कब्जा – अजय तिर्की

, ,

|

Share:


Ranchi : आदिवासियों के विभिन्न संगठनों के द्वारा चिल्ड्रन पार्क मोराबादी में एक प्रेस वार्ता रखी गई. जिसमें कहा गया कि आदिवासियों के धार्मिक व संस्कृत जमीन पर माफिया तथा प्रशासन के द्वारा मिली भगत से लगातार कब्जा किया जा रहा है.

एयरपोर्ट में भी आदिवासियों की सरना स्थल पर जबरन एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा कब्जा करने का आदिवासी संगठन घोर निंदा करती है और आंदोलन तेज करने का निर्णय लेती है.

इस विषय पर लिया गया फैसला 

  1. एयरपोर्ट में सरना स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा ध्वस्त किया गया है इस विषय पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर सहमति लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर धार्मिक स्थल पर पुनर्निर्माण एवं बचाने के लिए मांग पत्र शॉपी जाएगी.

 

  1. आदिवासियों के धर्मस्थली को बचाने के लिए केंद्रीय उड़ान मंत्री को भी मांग पत्र छुपी जाएगी.

 

  1. मांग पत्र सौपने के बाद भी समाधान नहीं होता है तो सरना धर्मस्थली को बचाने के लिए जन आंदोलन तेज करने का काम करेगी.

 

  1. रांची महानगर/ रांची जिला में जितने सरना स्थल देसावली सिसान्दरी और भूमिहारी जमीन पर भूमाफिया के द्वारा कब्जा किया हैl उसको आदिवासी संगठन के दवारा चिन्हित कर बोर्ड लगाने का काम करेगी.

 

बता दें कि इस संवाददाता सम्मेलन में अजय तिर्की अध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति प्रेम शाही मुंडा अध्यक्ष आदिवासी जन परिषद कुंदर्शी मुंडा रांची जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद अभय भूत कुमार शामिल रहे.

Tags:

Latest Updates