TFP/DESK : राजधानी दिल्ली में जल संकट से बचने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने एक बड़ा एलान कर दिया है. दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड ने फैसला लेते हुए कहा कि अब कोई भी व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उससे 2000 हजार रुपये का चालान देना होगा.
दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने जल बोर्ड के सीईओ को जारी कर निर्देश दिया है.
बता दें दिल्ली में अभी तक दिन में दो बार पानी की आपूर्ति की जाती थी, जो अब एक ही समय पर दी जाएगी. दिल्ली सरकार के मुताबिक हरियाणा से पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से यह फैसला लिया गया है.
इन वजहों से कटेगा चालान
- पाइप के जरिये गाड़ी धोना.
- पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना.
- घरेलू पानी के कनेक्शंस के जरिये कॉमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना.