Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाला मामले की जांच ईडी कर रही है. इस मामले में ईडी ने आईएएस मनीष रंजन से मंगलवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने मनीष रंजन को दुबारा तीन जून को पूछताछ के लिए बुलाया है.
बता दें कि छह मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के फ्लैट से ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे. जिसमे कमीशन की राशि किन-किन लोगों तक जाती थी, इसका पूरा हिसाब किताब मौजूद है.
ईडी ने इस संबंध में भी सवाल-जवाब किये. लेकिन मनीष रंजन ने इन सभी सवालों पर अपनी ठीक से जवाब नहीं दिया. ईडी ने उन्हें मंत्री आलमगीर आलम के समक्ष बैठाकर भी कई सवाल किये.
लेकिन ईडी के सवालों पर दोनों ने चुप्पी साध ली. इससे पहले ईडी ने उन्हें 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं आये थे और ईडी से समय की मांग की थी.
हालांकि ईडी ने उन्हें अगले ही दिन 25 मई को फिर से समन कर 28 मई को पूछताछ के लिए बुला लिया था.