रेमल चक्रवाती तूफान

चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर बिजली विभाग ने पूरे राज्य में किया अलर्ट जारी

,

|

Share:


Ranchi :  चक्रवाती तूफान रेमल को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि चक्रवातीय तूफान रेमल’ के पश्चिम बंगाल के तट से रविवार की देर रात टकराने के बाद इसका असर रांची में भी दिखना शुरू हो गया है. रांची समेत झारखंड के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं, दूसरी ओर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. सभी बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को बिजली व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है.

बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी तूफान के समय पूरे शहर की बिजली आपूर्ति पर नजर रखेंगे. किसी भी तरह का नुकसान होने पर जल्द मरम्मत कार्य भी कराई जाएगी.

Tags:

Latest Updates