हेमंत सोरेन अपनी जमानत के लिए पहुंचे झारखंड हाईकोर्ट

, ,

|

Share:


Ranchi : सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका वापस लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया है.

हेमंत सोरेन ने अपने वकील के माध्यम से अपनी जमानत याचिका दाखिल की है. इसके पहले उन्होंने लोअर कोर्ट से आग्रह किया था कि उन्हें जमानत दी जाए, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई थी. इसके बाद हेमंत सोरेन झारखंड हाईकोर्ट पहुंचे और कहा कि ईडी की ओर से की गई उनकी गिरफ्तारी अवैध है.

बता दें कि इससे पहले इसी मामले में सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसी बीच, हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे और अदालत से जमानत देने का आग्रह किया था.

वहीं हेमंत सोरेन के वकील और ईडी के वकील की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी जताई कि सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने केस से जुड़े तथ्य छुपाए हैं. इसलिए जज ने कहा कि वह याचिका को खारिज करने जा रहे हैं.

इस पर कपिल सिब्बल ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी.

Tags:

Latest Updates