Ranchi : शनिवार को सीआरपीएफ के जवान ने गोली खाकर आत्महत्या कर ली है. धुर्वा स्थित सीआरपीएफ कैंप 133 में पदस्थापित हवलदार बसंत कुमार ने शनिवार की शाम सल्फास की गोली खा ली थी.
जिसके बाद उसे पारस अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह को उसकी मौत हो गई.
हालांकि जवान ने किस वजह से जहर खाकर आत्महत्या की, अब तक इसकी वजह सामने नहीं आ पायी है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.