Ranchi : जामतारा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी हमेशा अपने बयानो के वजह से चर्चा में रहते है. और एक बार फिर इरफान अपने बयानो के कारण सुरर्खियों में आ गए है.
बीते शानिवार को इरफान ने एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया था. जिसमें लिखा था कि लनकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया. मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार झारखंड भाजपा को जलाकर भस्म कर देगी.
उनके इस पोस्ट के बाद भाजपा इरफान अंसारी पर हमलावर हो गई. साथ ही शनिवार शाम को भाजपा ने इरफान के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की. जिसके बाद इरफान ने अपना पोस्ट डिलिट कर दिया है.
वहीं रविवार सुबह इरफान अंसारी ने एक और पोस्ट किया है जिसमें भानु प्रताप को टैग करते हुए लिखा है. इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि सब्र की जुबान इतनी ताकतवर होती है की सताने वाले की नस्ले बर्बाद कर देती है .
https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1792051872133750794
भानु प्रताप जी बाहर से आकर झारखंड में हमें आंख मत दिखाना. हम सत्कार करना भी जानते हैं तो तलवार उठाना भी जानते हैं और जनता का लूटा हुआ पैसा भी निकालना जानते हैं. बस इंतजार करे. जनता का अपार प्यार देने के लिए आभार.