Ranchi : गुरूवार को राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जहां राजद के महासचिव मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि झारखंड में केंद्रीय मंत्री एवं प्रधानमंत्री महोदय का चुनावी दौरा हो रहा है, झूठ का गठरी ला कर राज्य की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा के लोग आखिर कब तक लोगों को गुमराह करेगें, जनता महगाई, बेरोजगारी से परेशान है, प्रधानमंत्री महोदय झारखंड में आ रहें हैं. आज गृहमंत्री झारखंड में है. राज्य की जनता जानना चाहती है, क्यों नही भाजपा के लोग महगाई, बेरोजगारी पर बोलते हैं, HEC आज अपने बदहाली पर आंसु बहा रही है.
व्यपारी वर्ग GST से परेशान है, प्रधानमंत्री महोदय इस पर कुछ नहीं बोलना भाजपा की गारंटी है. आज देश के किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलने वाली पार्टी है.