Ranchi : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन कर दिया है। उनके साथ सीएम चंपई सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, आलमगिर आलम, सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी मौजूद रहें।
बता दें कि एनडीए की ओर से यहां बीजेपी ने दिलीप वर्मा को कैंडिडेट बनाया है। यहां 20 मई को लोकसभा के पांचवे चरण के साथ-साथ उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा।
नॉमेनेशन से पहले रविवार को मोरहाबादी स्थित आवास पर जाकर उन्होंने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मुलाकात की। उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया।
कल्पना सोरेन सोमवार सुबह गांडेय विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ पपरवाटांड़ पहुंचेंगी और 11.30 बजे पर्चा दाखिल करेंगी। नामांकन के दौरान सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, विनोद सिंह, सरफराज अहमद और गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे। रविवार देर शाम कल्पना गिरिडीह पहुंच गईं।
कल्पना सोरेन पहले नामांकन करेंगी, और फिर वह जनसभा में शामिल होंगी। इस जनसभा में सीएम चंपाई सोरेन और बसंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे। जनसभा पपरवाटांड फुटबॉल मैदान में आयोजित की गयी है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन, और गठबंधन के अन्य नेता सम्बोधन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।
गांडेय विधानसभा को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 को नामांकन से पहले धार्मिक स्थलों पर दर्शन-पूजन निर्धारित था, लेकिन उनके चाचा ससुर के निधन की वजह से इन कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के गांडेय और बेंगाबाद में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद 30 अप्रैल को गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी।