Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने एक सन्देश भी लिखा है.
कल्पना सोरेन लिखा कि, हेमन्त जी की हिम्मत,आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का आशीर्वाद,’तीर-कमान’ की शक्ति, गांडेय विधानसभा की जनता का साथ, झारखण्ड के जनमानस का स्नेह और आशीर्वाद, अमर वीर शहीदों और वीरांगनाओं के आशीर्वाद के साथ आज मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने का परम सौभाग्य मिला।
हेमन्त जी की हिम्मत,
आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का आशीर्वाद,
'तीर-कमान' की शक्ति,
गांडेय विधानसभा की जनता का साथ,
झारखण्ड के जनमानस का स्नेह और आशीर्वाद,
अमर वीर शहीदों और वीरांगनाओं के आशीर्वादके साथ आज मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने का परम… pic.twitter.com/oTHl4eeDKn
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 29, 2024
आज इस अवसर पर मैं गांडेय, बेंगाबाद और गिरिडीह की जनता को प्रणाम और जोहार करती हूं। आपके स्नेह, आशीर्वाद और सहभागिता के साथ गांडेय विधानसभा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।