सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर लगया बड़ा आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

, ,

|

Share:


Ranchi : जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को एक स्मार पत्र भेजा है. जिसमें धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के बारे में लिखा है.

इसकी जानकारी खुद सरयू राय ने प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है, उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि इस स्मार पत्र में ढुल्लु महतो के द्वारा ग्रामीणों पर किए गए अत्याचार का संक्षिप्त ब्यौरा संलग्न है.

विधायक जी के ग्रामवासी भी इससे अछूते नहीं हैं. आगे सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि ग्रामीणों और सरकार की करीब 200 एकड़ जमीन पर ढुल्लु महतो ने जबरन कब्जा किया है. जेल की उंची दीवार की तरह ऊँची चारदीवारी खडाकरके चारों ओर से घेर लिया है. इसके अलावे इस पूरे स्मार पत्र में ग्रामीणों के नाम सहित आंखों देखा ब्यौरा दिया गया है जो स्वतः स्पष्ट है.

सरयू राय ने ग्रामीणों की रैयती जमीन पर से कब्जा हटाने और सरकारी जमीन एवं सरकारी परिसंपत्ति को कब्जा मुक्त कराने की मांग राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है.

Tags:

Latest Updates