हेमंत सोरेन आज अपनी करनी से जेल की हवा खा रहे हैं – बाबूलाल मरांडी

, ,

Share:

Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर झामुमो और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, गुरूवार को बाबूलाल मरांडी भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के सर्मथन में दुमका के ताराबाद मध्य विद्यालय परिसर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने झामुमो और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोल दिया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपनी करनी के कारण हेमंत सोरेन आज जेल में बंद है, और जेल की हवा खा रहे है.

इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा- आर्थिक, सामजिक, राजनीतिक, कूटनीति दृष्टि से प्रधानमंत्री मोदी ने सशक्त राष्ट्र की नींव रखी है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों देश सुरक्षित है. उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाएं. कांग्रेस के शासनकाल में वह विकास नहीं हो पाया जो मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष के दौरान हुआ.

Tags:

Latest Updates