जमेशदपुर लोकसभा सीट और गांडेय से ये होंगे झामुमो के उम्मीदवार

, ,

Share:

Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर झामुमो ने अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. झामुमो ने जमेशदपुर लोकसभा सीट से बहरागोडा से विधायक समीर मोहन्ती को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं गांडेय विघानसभा उपचुनाव को लेकर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को प्रत्याशी बनाया है.

गौरतलब है कि इससे पहले झामुमो ने चार लोकसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार चुकी है. इंडिया गठबंधन के तहत झामुमो के खाते में पांच सीट आई है. जिसमें दुमका से नलीन सोरेन, गिरिडिह से मथुरा महतो, राजमहल से विजय हांसदा, खूंटी से जोबा मांझी और जमेशदपुर लोकसभा सीट से समीर मोहन्ती को पार्टी ने टिकट दिया है.

Tags:

Latest Updates