Ranchi : JMM के बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. लोबिन ने खुद को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी एलान करते हुए कहा कि लोबिन हेम्ब्रम बागी नहीं है, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा बागी है. दरअसल, लोबिन हेम्ब्रम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये एलान किया है.
वहीं बीते मंगलवार को झामुमो ने लोकसभा उम्मीदवारों की दुसरी लिस्ट जारी करते हुए राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
गौरतलब है कि लोबिन हेम्ब्रम राजमहल से वर्तमान सांसद विजय हांसदा का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से टिकट की मांग की थी.
साथ ही विजय हांसदा को टिकट नहीं देने का भी अपील किया था, हालांकि झामुमो ने इस बार भी विजय हांसदा पर अपना भरोसा जताया है. और इधर नाराज़ चले विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.