Ranchi: पूर्व विधायक के घर हो गई चोरी, उठा ले गए टीवी और बाथरूम का नल

|

Share:


अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित अशोक कुंज में रहने वाले पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जिन्हें मलखान सिंह के नाम से भी जाना जाता है, के घर पर चोरों ने ताला तोड़कर तीन लाख रुपये के सामान चुरा लिए। चोरों ने अपने साथ टीवी, बाथरूम का नल, और अन्य सामान भी साथ ले गए। इस मामले में लालपुर इलाके में रहने वाले अविनाश गौरव के बयान पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया गया है।

अविनाश गौरव ने केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस को बताया कि वे लालपुर थाना क्षेत्र में सुधा अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका काम ईचागढ़ के पूर्व विधायक मलखान सिंह के घर की देखभाल करना है, जो केयर टेकर के रूप में होता है।

अविनाश का कहना है कि पूर्व विधायक मलखान सिंह उनके मामा लगते हैं। मलखान सिंह के अरगोड़ा वाले घर में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य चलने की वजह से घर से कुछ कचरा भी निकल रहा है।

अविनाश गौरव ने बताया कि उन्होंने मधुकम में रहने वाले लक्ष्मण साहु को कचरा फेंकने के लिए फोन किया। लक्ष्मण ने रात के समय गाड़ी और चालक को पूर्व विधायक के घर भेज दिया। कचरा निकालने के बाद, रात के 11 बजे ताला बंद करके अविनाश अपने घर चले गए।

इसके बाद बुधवार की सुबह अविनाश पूर्व विधायक के घर पहुंचा तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे हुए सारे सामान बिखरे पड़े थे। वहां आसपास में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया तो पता चला कि रात तीन बजे के लगभग चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

Tags:

Latest Updates