Loksabha Election: गिरिडीह से JMM ने उतारा अपना उम्मीदवार, तीन कुड़मी प्रत्याशियों के बीच होगा मुक़ाबला

,

Share:

इन्तेहाँ हो गयी इंतज़ार की, आयी न कुछ खबर गठबंधन (India Alliance) के उमीदवार की. लेकिन एक खबर आयी है. खबर गिरिडीह लोकसभा (Giridih Loksabha) से है. गिरिडीह लोकसभा से JMM प्रत्याशी का नाम सामने आया है. वो नाम है मथुरा प्रसाद महतो का. पार्टी आलाकमान यह तय कर चुकी है. कि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो (Mathura Prasad Mahto) गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए सबसे प्रबल दावेदारों में से हैं, उनके नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. अब बस औपचारिक रूप से ऐलान होगा बाकी है.

Minister Baby Devi

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से मथुरा प्रसाद महतो उम्मीदवारी को लेकर महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी (Baby Devi) ने बयान दिया हैं. वह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी की जीत को लेकर बोकारो जिला झामुमो कमेटी की भंडारीदह में गुरुवार को हुई बैठक को संबोधित कर रही थीं. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री बेबी देवी ने कहा कि अभी से सभी कार्यकर्ता व पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. कहा कि चुनाव में हर हाल में इस सीट से झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.

वहीं झामुमो के संभावित प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं. गिरिडीह सीट पर इस बार निश्चित रूप से झामुमो की जीत तय है.

Tundi MLA Mathura Prasad Mahto

वर्तमान में मथुरा प्रसाद महतो टुंडी से विधायक हैं. वह इससे पहले साल 2005 और 2009 में भी विधायक रह चुके हैं. यानी उनके प्रोफाइल में कुल तीन बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके हैं.

2024 में गिरिडीह संसदीय सीट पर जेएमएम का मुकाबला एनडीए गठबंधन के तहत आजसू के विनिंग कैंडिडेट चंद्रप्रकाश चौधरी से होगा. हालांकि, अभी तक गिरिडीह सीट से एनडीह प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन, उम्मीद जतायी जा रही है कि आजसू के विनिंग कैंडिडेट चंद्रप्रकाश चौधरी ही एनडीए का चेहरा होंगे. बता दें कि 2019 में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने जेएमएम के जगरनाथ महतो को हराया था. इस बार जेएमएम की ओर मथुरा प्रसाद महतो के टिकट कनफर्म होने की बात सामने आ रही है. लेकिन गिरिडीह लोकसभा से JLKM के युवा और सोशल मीडिया पर वायरल कैंडिडेट जयराम महतो भी परचा भर रहे हैं. ऐसे में मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

AJSU MP Chandraprakash Chaudhary

गिरिडीह संसदीय सीट की बात करें तो पिछले तीन लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का पलड़ा भारी रहा है. 2009 और 2014 में बीजेपी के रवींद्र कुमार पांडेय ने जीत हासिल की तो 2019 में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधऱी को जनता का जनदेश हासिल हुआ था.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में AJSU के उमीदवार चंद्रप्रकाश चौधरी हो सकते हैं जो कि कुर्मी जाती से आते हैं, इधर JMM के कैंडिडेट मथुरा प्रसाद महतो भी कुड़मी जाती से आते हैं और JLKM के जयराम महतो (Jairam Mahto) भी कुड़मी जाति से आते हैं. इस सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम वोटरों की संख्या हैं जोकि पुरे मतदाओं का 17 फीसदी हैं. वही दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक महतो जाति का हैं. जोकि 16 फीसदी हैं.

देखने वाली बात यह भी हैं कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट हैं. इन 6 विधानसभा सीट में 4 इंडिया गठबंधन के विधायक हैं और 2 सीट NDA गठबंधन के पकड़ में हैं. ऐसे में गिरिडीह को हॉटसीट के तौर पर देखा जा रहा हैं और ऐसे में कुड़मी बहुल इलाके वाले गिरिडीह संसदीय सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.

Tags:

Latest Updates