कैमरून में फंसे झारखंड के 47 मजदूरों ने लगाई वतन वापसी की गुहार

, , , ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड के 47 मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंस गए है. ये सभी मजदूर बोकारो,  गिरिडीह और हजारीबाग जिले के रहने वाले है. ये सभी वतन वापसी की गुहार केंद्र और राज्य सरकार से लगा रहे हैं.

बता दें कि मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर वतन वापसी की गुहार लगाई है. मजदूरों का आरोप है कि पिछले चार महीने ‎से उन्हें कंपनी की ओर से मजदूरी नहीं‎ दी जा रही है.इस कारण मजदूरों के सामने ‎खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है.

मजदूरों ने ‎‎अपनी दुर्दशा बताते हुए जल्द सरकार से देश‎ वापसी कराने का आग्रह किया है. प्रवासी मजदूरों ‎के मुद्दे पर काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ‎‎सिकंदर अली ने मजदूरों की सुरक्षित वापसी के ‎लिए केंद्र और राज्य सरकार से ठोस कूटनीतिक ‎‎पहल की मांग की है.

गौरतलब  है कि मलेशिया में भी झारखंड के‎ विभिन्न जिलों के 57 मजदूर फंसे हुए हैं. उन‎ सभी ने भी स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है ‎इसके बाद राज्य सरकार ने पहल की थी. केंद्र सरकार ने 11 से 20 दिसंबर के बीच उनकी घर वापसी कराने की बात कही है.

Tags:

Latest Updates