झारखंड का मोस्ट वांटेड अपराधी मयंक सिंह अजरबैजान से हुआ गिरफ्तार

, , , ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.  दरअसल, मोस्ट वांटेड अपराधी और इंटरनेशनल  गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के दोस्त मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अरेस्ट कर लिया गया है.

अलग- अलग मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मयंक की गिरफ्तारी पूर्वी यूरोप और एशिया के बीट बसे देश अजर बैजान से हुई है. हालांकि झारखंड पुलिस का कोई अधिकारी उसके पकड़े जाने को लेकर बोलना नहीं चाह रहा है.  इसी बीच मयंक सिंह ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

इस पोस्ट में उसने अपने आपको आजाद बताते हुए लिखा कि पुलिस मंयक सिंह और सुनील मीणा को एक समझ रही है. जो सही नहीं है. मयंक के इस दावे पर भी पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

गौरतलब है कि एक केस में फरार रहने  की वजह से झारखंड पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था.  इसी मामले में सीबीआई के जरिए झारखँड पुलिस ने इंटरपोल के पास मयंक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा था.

इसके बाद ही उसकी गिरफ्तारी अजर बैजान से हो सकी है. फिलहाल वह इंटरपोल के कब्जे में है.  उसे प्रत्यपर्ण संधि के तहत झारखंड लाने की तैयारी की जा रही है.

Tags:

Latest Updates