झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा अब कभी भी हो सकती है. चुनाव के मद्देनजर कई नेता दल-बदल कर रहे हैं. इसी बीच आजसू के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष और प्रदेश सचिव रहे आदित्यपुर निवासी छबि महतो आजसू का छोड़ अब भाजपा का दामन थामने वाले हैं.
बता दें आज छबि महतो घोड़ाबांधा स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर भाजपा का दामन थामेंगे. भाजपा का दामन थामने को लेकर छबि महतो ने बताया कि वे पिछले दिनों आजसू में उपेक्षित महसूस कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को अपना त्याग पत्र सौंप कर पार्टी से नाता तोड़ लिए थे. उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पार्टी में आने का न्योता दिया. जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
बता दें छबि महतो पूर्व में भी भाजपा में रह चुके हैं और अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में काफी अरसे तक काम करने का अनुभव प्राप्त किया है.