झारखंड में अब आप जू सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं. जी हां जू सफारी के शौकीनों को अब झारखंड सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है.
पर्यटकों को अब राज्य के कई वन्यजीव अभयारण्यों में जू सफारी का आनंद मिलेगा. पर्यटन विभाग ने ईको टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए चार स्थानों पर जू सफारी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है.
वे स्थान है पलामू रिजर्व, दलमा, हजारीबाग और पारसनाथ वन्यजीव अभयारण्य.
बता दें कि सीएम हेमंत सोरन के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार किया गया. चारों स्थानों पर प्रस्तावित जू सफारी का संचालन पर्यटन एवं वन विभाग मिलकर करेगा.
हर अभयारण्य में जू सफारी पर 200 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगया गया है. इस हिसाब में 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 बजट में पर्यटन विभाग इस राशि का प्रावधान करेगा.