डेंगू से जूझ रहे गिल, युवराज सिंह ने भरा जोश, कहा- खड़ा हो जा मैं…

|

Share:


India Vs Pakistan : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2023 में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच विश्व कप के सबसे ब्लॉकब्स्टर मुकाबलों में से एक होगा. दोनों ही टीमों ने इस साल अभी तक दो-दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल हुई है.

वहीं, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों की बात की जाए तो पाकिस्तान ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत को एक भी बार हराने में सफलता हासिल नहीं की है.

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों ही टीमें 7 बार आमने-सामने हुईं है. जिसमें से एक भी मुकाबला पाकिस्तान जीत नहीं पाई है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय युवा ओपनर शुभमन गिल खेलने उतरेंगे या नहीं यह अभी तक साफ नहीं हुआ है.

हालांकि, गिल के मेंटर कहे जाने वाले पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी युवराज सिंह ने उनके खेलने पर टीवी चैनल पर बात की है. दरअसल, टीवी चैनल पर उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने पर गिल से आपकी बातचीत हुई. इस पर युवराज सिंह ने कहा कि मैंने गिल से कहा कि “खड़ा हो जा और खेल, मैं दो बार डेंगू में खेला हूं.” युवराज सिंह ने कहा कि मैंने खुद गिल को कहा कि “मेरी तबीयत खराब होने के बावजूद मैं कई बार खेला हूं.” विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच है.”

हालांकि, युवराज सिंह ने यह भी कहा कि डेंगू में खेलना आसान नहीं है पर वो खुद भी खेलना चाहेगा. बता दें कि गिल 12 अक्टूबर को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं और वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भी प्रैक्टिस करते दिखे थे.

Tags:

Latest Updates