तमिलनाडु के जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को आज बिहार लाया गया है. बता दें कि स्टेशन में मनीष कश्यप के समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे. मनीष के समर्थकों ने उनपर फूल की वर्षा की. इसके अलावा यह जानना जरूरी है कि मनीष फिलहाल तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद हैं. यूट्यूबर मनीष की आज बेतिया कोर्ट में पेशी होनी है इसलिए उन्हें बिहार लाया गया है. तमिलनाडु में बंद यूट्यूबर पूरे 130 दिन बाद बिहार पहुंचे हैं. उन्हें मार्च महीने में ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई थी.
बेतिया के सीजीएम कोर्ट में हुई पेशी
दरअसल, भारी सुरक्षा के बीच मनीष कश्यप को तमिलनाडु से आज बिहार लाया गया. मनीष की बेतिया कोर्ट में आज एक मारपीट और रंगदारी मामले में पेशी है. मनीष जैसे ही बेतिया स्टेशन पहुंचे उनका स्वागत फूल के साथ उनके समर्थकों के द्वारा किया गया. बता दें कि स्टेशन में मनीष के परिजन भी पहुंचे हुए थे. मनीष की पेशी बेतिया के सीजीएम कोर्ट में हुई.
मनीष के वकील ने पटना जेल में ही रखने का आग्रह किया
बता दें कि बेतिया कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि मनीष को तमिलनाडु की जगह बिहार के पटना कोर्ट में रखा जाए. बता दें कि पुलिस को कड़ी सुरक्षा के बीच में मनीष को कोर्ट तक लाया गया. जगह-जगह पर मनीष के समर्थन में नारे लगाए जा रहे थे. बेतिया के बाद अब कल (8 अगस्त) को मनीष कश्यप की पेशी पटना कोर्ट में होनी है. जिसके लिए मनीष को बेतिया के बाद पटना भेज दिया गया है.
क्यों हुई है जेल?
दरअसल, यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु में कथित रूप से भड़की हिंसा और उत्तर भारतीयों से दुर्व्यवहार के मामले में भ्रामक खबरों को दिखाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.