झारखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते सप्ताह से ही राज्यभर में बारिश हो रही है. आज करम पर्व के दिन भी राज्य में जोरदार बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5-6 दिनों तक भी राज्य में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पिछले चार-पांच दिनों से कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है.मौसम विभाग की ओर से अगले 30 सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. 25 और 26 सितंबर के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार 25 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर बारिश होगी. जबकि 26 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वहीं 27 सितंबर को उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 28 सितंबर को उत्तर-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 29 और 30 सितंबर को भी राज्य में कई स्थानों पर बारिश के आसार है.