पलामू : लापता कारोबारी का कुआं से मिला शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत की वजह

Share:

पलामू के एक कारोबारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता (50 साल) शनिवार से ही लापता थे. लापता कारोबारी का शव आज यानी सोमवार को कुआं से मिला है. कारोबारी का शव मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और जांच में जुट गई है. बता दें कि महेंद्र प्रसाद गुप्ता नाबा बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वो गांव में किराने की दुकान चलाते थे.

शनिवार की रात घर से निकले थे बाहर

मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी बीते शनिवार रात के आठ बजे घर से निकले थे. जब वो देर रात तक घर नहीं आए तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. काफी देर तक ढूंढने के बाद जब वो नहीं मिले तब ग्रामीणों ने सलाह दी कि घर के बगल वाले कुआं में जाकर देखे. कुआं में पर कारोबारी का शव मिला, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

पुलिस ने शव को कुआं से निकाला

ग्रामीणों को शव जैसे ही कुआं के पास मिला उन्होंने इसकी जानकारी नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास को दी. घटना की खबर मिलते ही थाना से अवर निरीक्षक नंद किशोर दास, दल-बल के साथ गांव पहुंचे. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. पुलिस की पूछताछ में  परिजनों ने बताया कि कारोबारी महेंद्र को शराब पीने की लत थी. वो हमेशा रात में शराब पीता था. वो रात में शौच करने के लिए निकले थे फिर वापस ही नहीं आए. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी दौरान उसकी मौत कुआं में गिरकर हो गई होगी.

पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा गया अस्पताल

कुआं से शव निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा हो जाएगा.

Tags:

Latest Updates