झारखंड में राजधानी रांची सहित अन्य जगहों पर येलो अलर्ट हुआ जारी,वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना

,

|

Share:


झारखंड में पिछले कुछ महिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. मई के महिने में जहां चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना मुश्किल हो जाता था वहां इस साल मई के महीने में भी कड़ाके की गर्मी नहीं पड़ रही है. बल्कि राज्य में मई के महीने में भी बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य के कई जगहों पर बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने जारी किया  येलो अलर्ट

मैसम विभाग के अनुसार 2 मई यानी आज राज्य के कई हिस्सों में सतही हवाएं भी देखी जा सकती है. इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. इसके साथ ही राजधानी रांची के कई इलाकों में वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों साहिबगंज में वज्रपात से हुई बच्चों की मौत के बाद मौसम विभाग भी अलर्ट है और लगातार वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है।

रांची मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि- यह बारिश और वज्रपात पश्चिम विछोभ और पूर्वी यूपी में बने सरकुलेशन के कारण देखे जा रहे हैं. इस वजह से पूरे झारखंड के मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. यही वजह है कि राज्य के कई हिस्से में बारिश, गर्जन व वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही है. उन्होंने कहा हमने पहले ही वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था. इस समय कोशिश करें कि घर से बाहर न निकलें और घर के बाहर हैं तो पेड़ व खंभे के नीचे न रुके, किसी दुकान में जाकर ठहर जाए.

 

Tags:

Latest Updates