Wrestlers Protest : WFI के खिलाफ पहलवानों ने फिर शुरू किया प्रदर्शन, जानिए क्या है पूरा मामला

,

|

Share:


भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. कई नामी पहलवान प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पंहुच चुके हैं. वहीं, आज यानी रविवार को बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित कई अन्य पहलवान ही विरोध प्रदर्शन में पहुंचे हैं.

इस दौरान भारतीय पहलवान व ओलंपियन बजरंग पूनिया ने कहा कि “अभी तक कुछ हुआ नहीं है, यही कारण है कि फिर से प्रदर्शन करना पड़ रहा है. कनॉट प्लेस थाने में शिकायत भी दी गई है. दिल्ली पुलिस उस पर अपनी कार्रवाई करेगी.”

समिति अभी भी कर रही जांच

बता दें कि पहलवानों के आरोप के बाद महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया गया था. समिति को जांच करना था कि डब्ल्यूएफआई, उसके अध्यक्ष और कोचिंग स्टाफ के खिलाफ लगाए गए मानसिक और यौन शोषण के आरोप की क्या सच्चाई है. वहीं, समिति अभी भी इसकी जांच कर रही है. इसके अलावा समिति फेडेरशन के कामकाज को भी रोजाना देख रही है. क्योंकि आरोप के बाद खेल मंत्रालय ने बृज भूषण को हस्तक्षेप नहीं करने के आदेश दिए हैं.

क्या है मामला ?

भारत के कई दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर तानाशाही के आरोप लगाए थे और उनके विरोध में प्रदर्शन कर रहें थे. विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट सहित देश के कई शीर्ष पहलवान शामिल थे. बता दें कि  बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा सांसद भी हैं. अपने प्रदर्शन को लेकर पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा था कि “भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पहलवानों को परेशान कर रहा है.

Tags:

Latest Updates