Jawan Movie Collection : फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार, भारत में हुई इतनी कमाई

|

Share:


बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. फिल्म कमाई के मामले में हर दिन कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. बता दें कि रिलीज के इतने दिन बाद भी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, कमाई की बात करें तो फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छी खासी कमाई कर रही है.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पार

‘जवान’ की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बाजार में रिलीज के 10 दिनों बाद तक   440.48 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने कुल 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 700 करोड़ की जानकारी खुद ‘जवान’ के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेंमेंट ने अपने ऑफिशियस इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए दिया है. रेड जिलीज ने पोस्ट में लिखा फिल्म ने 9 दिनों में 700 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है.

जवानकी कहानी, जानिए?

‘जवान’ की पूरी कहानी एक बाप-बेटे पर आधारित है. इस फिल्म में शाहरुख खान ने राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को भी उठाने की कोशिश की है. इस फिल्म में शाहरुख कई अलग रोल और रूप में दिखाई दे रहे हैं, जो फैंस को काफी पंसद भी आ रहा है. वहीं, शाहरुख के अपोजिट नयनतारा को रखा गया है, जिन्होंने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है. इन दोनों के अलावा भी फिल्म में कई एक्टरों ने अहम भूमिका निभाई है. जिसमें रिद्धि डोगरा, प्रियमणि, लहर खान और सान्या मल्होत्रा का नाम शामिल है. वहीं, दीपिका पादुकोण का भी खास कैमियो नजर आया है.

Tags:

Latest Updates