इंडिया गठबंधन की पार्टियां इन सीटों पर करेगी फ्रेंडली फाइट ?

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव लिए मतदान होने में महज 10 से 11 दिन बचे हैं. एनडीए गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग से लेकर प्रत्याशियों के नाम, नामांकन सब कुछ स्पष्ट रुप से हुआ लेकिन झारखंड में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच चुनाव के 11 दिन पहले भी स्थिति साफ नहीं हुई है. हालांकि अधिकतम सीटों पर दलों ने आपस में सहमति बना ली लिन अब भी झारखंड में 2 से 3 सीटें ऐसी हैं जहां इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच फ्रेंडली फाइट की स्थिति बन रही है.कहने तात्पर्य है कई सीटों पर इंडिया गठबंधन की एक से ज्यादा पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. कहीं राजद और कांग्रेस ने कहीं झामुमो और माले दोनों ही पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं इतना ही नहीं झारखंड में समाजवादी पार्टी ने अपने भी 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं.

पलामू के छतरपुर और विश्रामपुर सीट पर अभी भी रास्ता निकालने की बात इंडिया गठबंधन कर रहा है। इंडिया के घटक दलों की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि राजधनवार से झामुमो और माले ने प्रत्याशी उतारे हैं। इस सीट पर दोनों में दोस्ताना संघर्ष होगा.

गठबंधन में विश्रामपुर सीट राजद के हिस्से में आई थी. कांग्रेस ने भी यहां से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को अपना प्रत्याशी बना दिया. इससे नाराज राजद ने कांग्रेस कोटे की छतरपुर सीट पर भी अपना प्रत्याशी दे दिया है. कुछ ऐसी ही स्थिति भाकपा माले और झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से वाली सीटों पर भी पैदा हुई है. धनवार सीट पर भाकपा माले ने राजकुमार यादव को टिकट दिया है, जबकि मोर्चा ने यहां से निजामुद्दीन अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं. मरांडी को इसका सीधा लाभ मिल सकता है.

राजद की प्रदेश प्रवक्ता अनिता यादव ने कहा कि सीट बंटवारे में राजद ने त्याग किया है। राजद 22 सीटों की मांग कर रहा था, लेकिन गठबंधन में यह नहीं हो सका। राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने त्याग दिखाया है। गठबंधन में हमें छह सीटे मिली हैं। जिन सीटों पर घटक के दो दलों ने प्रत्याशी दिया है तो इससे गठबंधन को कोई खतरा नहीं है और सभी एकजुट हैं।

इंडिया ब्लॉक में शामिल अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी भी झारखंड में चुनाव लड़ रही है. सपा इस बार उन उम्मीदवारों को साध रही है, जो बागी होकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक 12 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें 6 प्रत्याशी तो ऐसे हैं जो दूसरे दलों से सपा में आए हैं. पार्टी ने आरजेडी से आए गिरिनाथ सिंह को गढ़वा, ममता भुइयां को छतरपुर, रघुपाल सिंह को मनिका और कमलेश यादव को हुसैनाबाद सीट से टिकट दिया है. इसी तरह से कांग्रेस से आए उमाशंकर अकेला को बरही और बसपा से आईं अंजू देवी को विश्रामपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

झारखंड में इंडिया गठबंधन के बीच तालमेल की कमी साफ नजर आ रही है. सभी दल अपने आप को मजबूत करने के लिए अधिक सीटों पर या फिर अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि अब ये देखना होगा कि चुनाव जीतने के बाद ये पार्टियां गठबंधन में शामिल होंगी भी या नहीं.

Tags:

Latest Updates