Ranchi : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 30 अप्रैल को झारखंड आएंगे. मंगलवार को भजनलाल शर्मा धनबाद में भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के नामांकन में शामिल होंगे.
नामांकन के बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करने के बाद प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में भी शामिल होंगे.इसके बाद मंगलवार शाम को भजनलाल शर्मा रांची में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के समर्थन में रांची के मारवाड़ी समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे.
जिसके बाद एक मई को भजनलाल शर्मा हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगेऔर उसी दिन शाम में वो जयपुर रवाना के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए कैंपेन करने भजनलाल शर्मा रांची आए थे. करीब दस दिनों तक रांची और अन्य शहरों में रहकर उन्होंने भाजपा के लिए काम किया था. उस समय भजनलाल शर्मा राजस्थान भाजपा के महामंत्री हुआ करते थे.