Ranchi : बोरियो से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम को बागी होकर राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ना भारी पड़ गया है.
लोबिन के खिलाफ अब स्पीकर न्याधीकरण में संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही झामुमो को भी इस संबंध में नोटस जारी किया गया है.
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले झामुमो सुप्रीमो व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तरफ से झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को लोबिन के खिलाफ दलबदल के तहत करवाई करने के लिए पत्र लिखा गया था.
गौरतलब है कि 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में लोबिन झामुमो के सिंबल पर निर्वाचित हुए, लेकिन उन्होंने बागी तेवर अपनाते हुए लोकसभा चुनाव में अपने ही दल के प्रत्याशी विजय हंसदा के खिलाफ राजमहल सीट से निर्दलीय ताल ठोक दी.
इस वजह से लोबिन को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित भी किया गया है.