dhullu mahto dhanbad

भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के खिलाफ अब क्यों हुआ FIR ?

,

Share:

धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो और उनके 5 समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में FIR दर्ज की गई है। उन पर बिना किसी पूर्व अनुमति के एक मैदान में चुनावी सभा करने का आरोप है।

धनबाद सदर के सर्कल ऑफिसर शशिकांत सिंकर ने बताया कि ‘ ढुलू महतो ने 15 अप्रैल को पथराकुली फुटबॉल मैदान में बगैर पूर्व अनुमति के एक चुनावी रैली की थी।’

इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सर्कल ऑफिसर ने 16 अप्रैल को इस बारे में संज्ञान लिया और धनबाद के राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। जिसके बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट सर्कल अधिकारी सिंकर को सौंप दी थी।

सिंकर ने बताया जांच रिपोर्ट के आधार पर, धनसार थाना पुलिस ने महतो के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मंगलवार शाम को एक FIR दर्ज की है।

 

Tags:

Latest Updates