साहिबगंज में एक ही परिवार के चार लोगों पर एसिड अटैक

Share:

झारखंड के साहिबगंज जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक परिवार पर कुछ लोगों ने एसिड फेंक दिया। एसिड अटैक में परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें 3 महिला और 1 नाबालिग बताए जा रहे हैं। वहीं, घायलों का बयान लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मामला साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि, घटना के वक्त परिवार के लोग किसी अर्ध निर्मित मार्केट कंप्लैक्स के छत पर सो रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने उन पर एसिड से हमला कर दिया, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें एक नाबालिग भी घायल बताया जा रहा है।आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर (धनबाद) रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजमहल के रहने वाले हैं। दो-तीन महीने पहले उनका घर आग में जल गया था, जिसके बाद उन्होंने अनुमंडल अस्पताल के सामने नगर पंचायत द्वारा निर्मित दुकान में ही एक छोटा सा होटल चलाते हैं और दुकान में ही सोते हैं।

एसडीपीओ, विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा

“घटना की जानकारी मिली है. प्रभावित लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. कुछ लोगों के नाम लिये गये हैं. जिनकी खोजबीन की जा रही है. पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा. शाम तक पीसी कर मामले की विस्तृत जानकारी दी जाएगी.”

Tags:

Latest Updates