जयराम महतो के इस फैसले का अपनी ही पार्टी में क्यों हो रहा है विरोध ?

|

Share:


झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है . एनडीए गठबंधन के अंदर सीट शेयरिंग का भी ऐलान हो गया. अब सभी को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने का इंतेजार है. हालांकि इस काम में जयराम महतो ने बाजी मार ली है और सबसे पहले प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर दी है. बीती रात भी जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने 8 प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिसमें सिल्ली विधानसभा से देवेन्द्र नाथ महतो ,घाटशिला से रामदास मुर्मू ,पोटका से भागीरथ हांसदा, जमशेदपुर ईस्ट से तरुण कुमार डे, महगामा से जवाहर लाल यादव ,कांके से फुलेश्वर बैठा, जरमुंडी से राजीव यादव और पोडैयाहाट से प्रवीण कुमार महतो को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

बार-बार विवादों में घिर रहे हैं जयराम महतो 

जयराम ने तीन बार में तीन सूचियां जारी की है और जब जब प्रत्याशियों की घोषणा की तब तब प्रत्याशियों को लेकर वो विवादों में घिरते भी नजर आए. कई प्रत्याशियों के लेकर जेएलकेएम के अंदर ही फूट की खबरें भी सामने आई.अब तीसरी लिस्ट के बाद भी एक प्रत्याशी खुद अपनी टिकट से ही खुश नहीं है. दरअसल हम बात कर रहे हैं जेएलकेएम से पौड़ैयाहाट प्रत्याशी प्रवीण कुमार महतो की.

गोड्डा सो टिकट चाहते थे प्रवीण महतो 

खबरों की मानें तो प्रवीण महतो शुरू से ही गोड्डा विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश करते रहे हैं. गोड्डा सीट से लगातार अपना जनाधार जुटा रहे थे.लेकिन जयराम महतो ने गोड्डा से परिमल ठाकुर को टिकट दे दिया. जब जेएलकेएम की ओर से गोड्डा विधानसभा सीट से परिमल ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया तो प्रवीण महतो के समर्थक समेत खुद प्रवीण महतो ने पार्टी अलाकमान के इस निर्णय का विरोध किया. उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें गोड्डा से टिकट नहीं दिया गया तो वे और उनके समर्थक भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे. अब पार्टी में विरोध के बाद प्रवीण महतो को जेएलकेएम ने पोड़ैयाहाट से उम्मीदवार बनाया है. बताया जा रहा है कि प्रवीण पौड़ैयाहाट के टिकट से उतने खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के इस फैसले पर विचार करेंगे कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि वे लगातार गोड्डा में मेहनत कर रहे थे. पोड़ैयाहाट में उनके महतो समाज के कम मत हैं, फिर भी पार्टी अलाकमान ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है वो उसे निभाने की कोशिश करेंगे.

उषा देवी के टिकट का हुआ था विरोध

जयराम महतो की पार्टी ने जब गोड्डा से परिमल ठाकुर को टिकट दिया था तब भी पार्टी के अंदर से ही विरोध के स्वर उठे थे. जेएलकेएम के जिला सह सचिव कुंदन महतो ने कहा कि संकल्प सभा में खास तौर पर महतो जाति के लोगों ने जयराम महतो को पूरा समर्थन दिया था. साथ ही उम्मीद थी कि पार्टी महतो समुदाय से कोई उम्मीदवार उतारेगी. लेकिन पार्टी ने किसी और टिकट दे दिया. हम इसका विरोध करते हैं. सही व्यक्ति को टिकट मिलना चाहिए. वहीं जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष सुमन महतो ने भी कहा था कि जयराम महतो ने उन्हें ठगने का काम किया है. गलत प्रत्याशी को टिकट दिया गया है.

जयराम महतो ने जब सिंदरी विधानसभा सीट से उषा देवी को टिकट दिया था तब भी उन्हें कुछ अपने ही कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा था. झारखंड लोकतान्त्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव शंकर महतो ने पार्टी द्वारा उषा देवी को सिंदरी से टिकट देने का विरोध जताया था. शंकर महतो ने कहा जिसने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य किया, उसे ही पार्टी चुनाव लड़ा रही है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे सिंदरी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे.

जयराम महतो की पार्टी ने 28 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, अभी भी कई सीटों पर उम्मीदवार उतारने बाकी है अब देखना होगा कि अन्य सीटों पर भी जयराम को विरोध झेलना पड़ेगा या जयराम सबके पसंद के व्यक्ति को टिकट दे पाते हैं.

Tags:

Latest Updates