झारखंड कांग्रेस के संगठन के भीतर क्यों बन रही है संघर्ष की स्थिति ?

,

Share:

झारखंड में जहां एक ओर अन्य पार्टियां चुनाव को लेकर अपने संगठन को मजबूत करने और संगठन का विस्तार करने में पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं झारखंड में कांग्रेस के संगठन में भीतर ही भीतर संघर्ष की स्थिति बन रही है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही मंत्रियों से नाखुश नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के मंत्रियों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं.

दरअसल, बीते कल यानी 5 नवंबर को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर क अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई और इस बैठक में कांग्रेस के आम कार्यकर्ता झारखंड कैबिनेट के कांग्रेसी मंत्रियों से नाराज नजर आए. बैठक में कार्यकर्ता खासतौर से सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से खासा नाराज दिखे.

रविवार को विधानसभा सभागार में संगठन सशक्तीकरण अभियान के तहत कांग्रेस के पंचायत और बूथ स्तर तक संगठन की पूर्णता की प्रगति रिपोर्ट जमा करने के लिए जिला अध्यक्षों और विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों को कहा गया था. बैठक में सभी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी ने अपनी-अपनी रिपोर्ट भी पेश की.

लेकिन इस सभा में पलामू जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर पार्टी से शिकायत की. बिट्टू पाठक ने कहा कि पिछले चार वर्षों में स्वास्थ्य मंत्री कभी भी पलामू नहीं पहुंचे हैं. उनके लिए तो पूरा झारखंड एक समान होना चाहिए.

हालांकि पलामूवासियों की बन्ना गुप्ता से ये कोई नई शिकायत नहीं है. 2 साल पहले भी पलामू वासी स्वास्थय मंत्री से इसी बात से खफा थे कि वे सरकार में मंत्री बनने के 2 साल बाद एक बार भी पलामू नहीं पहुंचे थे. 2 साल पहले पलामू के लोगों ने ट्वीटर पर #Wake_Up_BanaaGupta के हैशटैग से अभियान चला दिया था. पलानू के लोगों ने बन्ना गुप्ता पर क्षेत्रवादी होने का आरोप भी लगाया था. लेकिन आज 2 साल बाद भी पलामू के कांग्रेस नेता इसी शिकायत के साथ पार्टी के पास पहुंचे हैं. अब तर बन्ना गुप्ता ने इस बारे में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

लेकिन सभा में बिट्टू पाठक की शिकायत का समर्थन अन्य दूसरे जिलाध्यक्षों ने भी किया.इससे ये तो साफ हो जाता है कि बन्ना गुप्ता राज्य के अन्य जिलों के जनता से अब तक रुबरु नहीं हुए हैं. सभा में कार्यकर्ताओं को उग्र होता देख मौके पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने माहौल को शांत किया.

वहीं सभा में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कभी कमी नहीं होगी, इसका सदैव ख्याल रखा जाएगा. इस बात का एहसास मुझे खुद है क्योंकि हम भी एक छोटे से जिला से उठकर यहां तक आए हैं मैं एक बार नहीं 14 साल जिला अध्यक्ष रहा हूं.

अब आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली शिकायत को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कितनी गंभीरता से लेते हैं. अपने बचे हुए कार्यकाल में भी बन्ना गुप्ता पलामू पहुंच पाते हैं या नहीं.

Tags:

Latest Updates