Ranchi : जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सवास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता पर बड़ा आरोप लगया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा एक डीएसपी के माध्यम से उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश रची गई थी.
इसका उन्हें समय रहते पता चल गया जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर मामले कि विस्तृत जानकारी दी और साजिश रचने वाले संदिग्ध डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के बारे में भी शिकायत की है.
अब डीजीपी ने मामले का जांच रिव्यू रिर्पोट डीआईजी अनूप बिरथरे को देने के लिए कहा है. विधायक सरयू राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वह ईडी को पत्र लिख कर मंत्री बन्ना गुप्ता की संपत्ति का विवरण देकर उसकी जांच कराने की मांग करेंगे.
बता दें कि इससे पहले भी सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता को लेकर मुख्यंत्री को पत्र लिखा था जिसमें लिखा था कि कोविड के दौरान बन्ना गुप्ता ने अवैध तरीके से कदमा स्थित एक बैंक से अपने खाते में बड़ी राशि स्थानांतरित की है जिसकी जांच की मांग मुख्यमंत्री से की थी.
इसके बाद बन्ना गुप्ता की ओर से सरकारी दस्तावेज चोरी करने के मामले में सरयू राय के खिलाफ मामला दायर किया गया था.