Ranchi : लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है लेकिन गोड्डा में राजनीतिक तपिश अभी बरकरार है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदता किसी से छिपी नहीं है.
आए दिन दोनों के बीच जुबानी जंग चलती ही रहती हैं. और एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के पहले किए गए वादे को लेकर दोनों फिर से आमने-सामने हैं.
निशिकांत दुबे ने मीडियार्मीयों से बात चीत करते हुए कहा कि प्रदीप यादव चौथी बार चुनाव हार गए हैं. वे एक लाख वोटों से हारे हैं.
इससे पता चलता है कि चुनाव में उनका और प्रदीप यादव के बीच कोई मुकाबला ही नहीं था. आगे कहा कि अब प्रदीप यादव साथ ही कहा अब प्रदीप यादव को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने खुद पिछले दिनों कहा था कि यह मेरा आखिरी चुनाव है.
वहीं निशिकांत दुबे के राजनीति से संन्यास लेने संबंधित इस बयान पर प्रदीप यादव ने कहा कि पहले निशिकांत दुबे खुद बताएं कि उन्होंने आज तक जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया या नहीं, उसके बाद वे जवाब देने के बारे में सोचेंगे.