Ranchi : इस साल के अंत में झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वही झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा एक दिवसीय झारखंड दौरे पर है.
हिमंता रांची पहुंचतें ही वे लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे है. हिमंता के साथ साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश भी सीता सोरेन के आवास पहुंचे है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पांच एसटी सीटों पर हार की समीक्षा के लेकर हिमंता एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आये है. एक- एक कर हिमंता विसवा सरमा सभा एसटी सीटों के भाजपा उम्मीदवारों से मिलेंगे.
इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. गौरतलब है कि सीता सोरेन दुमका से लोकसभा का चुनाव हारने के बाद भाजपा के कई नेताओं पर विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि चुनाव में भाजपा के संगठन की जो मजबूती है वह देखने को नहीं मिली.