RANCHI : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर बीते कल मेडिकल कॉलेज हड़पने को लेकर प्राथमिकि जसीडीह थाने में दर्ज की गई. जिसे लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया पर निशिकांत दुबे पर तंज करते हुए लिखा था, राम नाम जपना, पराया माल अपना…क्या ED/IT/CBI इसपर संज्ञान लेगी…या सिर्फ विपक्षी नेताओं का ही जांच होगा? आपलोगों को क्या लगता है, कमेंट कर बताएं
राम नाम जपना, पराया माल अपना…क्या ED/IT/CBI इसपर संज्ञान लेगी…या सिर्फ विपक्षी नेताओं का ही जांच होगा? आपलोगों को क्या लगता है, कमेंट कर बताएं।@INCJharkhand @JmmJharkhand @RJDforIndia pic.twitter.com/KiOUuSdJLT
— Pradeep Yadav (@PradeepYadavMLA) March 31, 2024
वहीं प्रदीप यादव के इस पोस्ट का जवाब निशिकांत ने एक्स हैंडल पर दिया है. उन्होंने लिखा कि, कल ईडी ने यह जॉंच ले लिया,मैंने ही पत्र लिखकर इनकम टैक्स और ED को अपने ख़िलाफ़ केस रजिस्टर करने का आग्रह किया. लेकिन बलात्कार का जो केस विधायक प्रदीप यादव आपके उपर चल रहा है, उस अबला महिला का क़िस्सा तो कोर्ट में सुनाइए,मेरी गवाही इसी महीने है.
कल@dir_ed ने यह जॉंच ले लिया,मैंने ही पत्र लिखकर इनकम टैक्स और ED को अपने ख़िलाफ़ केस रजिस्टर करने का आग्रह किया ।लेकिन बलात्कार का जो केस @PradeepYadavMLA आपके उपर @INCIndia चल रहा है,उस अबला महिला का क़िस्सा तो कोर्ट में सुनाइए,मेरी गवाही इसी महीने है।यह मोदी सरकार है ,यदि… https://t.co/Gy9N2k4FU5
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) April 1, 2024
यह मोदी सरकार है ,यदि मैंने ग़लत किया होगा तो मेरे उपर भी जॉंच होगी।निश्चिंत रहिए बलात्कार,हत्या,बैंक धोखाधड़ी,डकैती के आरोपी शंभु शर्मा भगौड़ा है आज मेडिका अस्पताल के प्रबंधन को 10 करोड़ का चुना लगाने और मारपीट का बेल मधुपुर कोर्ट में लम्बित है. झारखंड पुलिस से उसे बचाइए नहीं तो चपांई सोरेन आपलोगों को पटक पटक कर मारेंग.
बता दें कि शनिवार को बावनबीघा निवासी शिव शक्ति शार्मा नाम के व्यक्ति ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जसीडीह थाना में मेडिकल कॉलेज हड़पने के मामले में प्राथमिकि दर्ज करायी है.