कौन होगा झारखंड भाजपा का सीएम फेस, संशय बरकरार

|

Share:


पत्रकारिता के कक्षाओं में हमें पढ़ाया गया है कि तस्वीरें बहुत कुछ बोलती हैं. कुछ तस्वीरों को कैप्शन की भी जरुरत नहीं पड़ती है. एक तस्वीर हजार शब्दों के लेख के बराबर होती है. आज हम तस्वीर की बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बीते कल रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से छन कर आई एक तस्वीर के नीचे-ऊपर तो कोई कैप्शन नहीं था लेकिन झारखंड में उसके दाएं-बाएं समीकरण जरुर गढ़े जाने लगे हैं. दरअसल बीते कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में झारखंड भाजपा के नेताओं से मुलाकात की . इस मुलाकात की एक फोटो सामने आई जिसमें जेपी नड्डा के साथ रघुवर दास बैठे हैं और बाबूलाल मरांडी उनसे अलग बैठे हैं. अब इस तस्वीर को देखकर राजनीतिक गलियारों में राजनीतिक पंडितों के बीच यह चर्चा गर्म हो गई कि कहीं बाबूलाल मरांडी को हथियार बनाकर भाजपा रघुवर दास को भाजपा का सीएम फेस तो नहीं बनाने वाली है.

बता दें कि झारखंड बीजेपी में सीएम फेस को लेकर संशय बरकरार है. अब तक आलाकमान के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गई है. हालांकि बीजेपी आलाकमान के द्वारा ही सीएम फेस के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. लेकिन इसे लेकर कयासों के बाजार अब गर्म होने लगे हैं. चुनाव नजदीक आने के साथ ही झारखंड के राजनीतिक गलियारों में ये बाते होने लगी है कि भाजपा के तरफ कौन होगा मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार.

रिपोर्टस और राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार झारखंड बीजेपी मुख्यता तीन बड़े नेताओं पर दांव खेल सकती है. जिसमें रघुवर दास, अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी शामिल हैं.

झारखंड बनने के बाद बाबूलाल मरांडी को झारखंड का पहला मुख्यमंत्री बनाया गया था. झारखंड की अवाम ने भी उन पर भरोसा जताया था. हाथ में सत्ता आने के साथ नए राज्य की कई चुनौतियां भी सामने खड़ी थीं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया और राज्य को सुचारू रूप से चलाया.

वहीं बात अगर रघुवर दास की करें तो, रघुवर दास झारखंड में गैर आदिवासी चेहरे के तौर पर सामने आए. रघुवर दास झारखंड के छठे मुख्यमंत्री बनाए गए. उन्होंने 28 दिसंबर 2014 को झारखंड मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. रघुवर दास वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड अर्जुन मुंडा के नाम है. महज 35 साल की उम्र में अर्जुन मुंडा के पास मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी आ गई थी. बतौर मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का कार्यकाल 2003-2006 तक रहा. फिलहाल वर्तमान में अर्जुन मुंडा केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री के पद पर हैं.

वहीं इस साल बीते जुलाई में झारखंड भाजपा ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी. बाबूलाल मरांडी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह बात स्पष्ट हो गई थी कि भाजपा इस बार बाबूलाल मरांडी पर ही दांव खेलेगी. एक मायने में भाजपा ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह जनजातीय नेतृत्व के बूते ही राज्य में आगे बढ़ेगी.
लेकिन बीते कल जो तस्वीर सामने आई वो कुछ और कहानी कह रही है.

खबरें यह भी है कि रघुवर दास और अर्जुन मुंडा 2024 में लोकसभा के लिए चुनाव लड़ेंगे, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ही रघुवर दास और अर्जुन मुंडा विधानसभा चुनाव की तरफ अपना रुख करेंगे. वैसे रघुवर दास 2019 के चुनाव में अपनी विधायक की कुर्सी भी नहीं बचा पाए थे, ऐसे में भी कम आसार बनते हैं कि उन पर दांव खेला जाएगा.

वैसे एक फोटो यह तय नहीं करता है कि सीएम फेस कौन होगा, आलाकमान के तरफ से आधिकारिक रुप से फैसला आने के बाद ही यह संदेह दूर हो पाएगा कि झारखंड में कौन होगा भाजपा का सीएम फेस.

Tags:

Latest Updates