झारखंड से इस रुट में चलने वाली ट्रेन दो दिनों तक रहेगी रद्द, जानें डिटेल्स

Share:

अगर आप झारखंड से हैदराबाद की रेल यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. ट्रेन पकड़ने से पहले इस खबर पर नजर डाल लें ताकि बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े. बता दें कि रेलवे ने इस रूट की एक स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है. दरअसल, कोडरमा, गोमो, बोकारो स्टिल सिटी, रांची व हटिया स्टेशन से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस स्पेशल व ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल को एक-एक दिन के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया है.

गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 09.2023 को रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 09.2023 को नहीं चलेगी.

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे में सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह खंड में मकुडी- सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के कार्य चल रहा है. इस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहने वाला है. कुछ ट्रेनों के ठहराव में भी बदलाव किया गया है.निम्म सभी ट्रेनें सिरपुर-कागजपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी.

गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 24.09.2023 को नहीं रूकेगी.

गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 20.09.2023 को नहीं रूकेगी.

गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 22.09.2023 को नहीं रूकेगी.

गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस 21.09.2023 को नहीं रूकेगी.

 

 

Tags:

Latest Updates