सीता सोरेन ने अपने देवर-देवरानी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि झारखंड में जेल भरो आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां की दो नंबरी भ्रष्टाचारी होटवार जेल से सत्ता चला रहे हैं और अब अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को चुनाव में उतारकर सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते हैं।
सीता सोरेन ने कहा कि यह दो नंबरी सरकार और दो नंबरी बहू नहीं चलेगी। वह दिसोम गुरु शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं और उनकी असली वारिस, बहू नंबर वन हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश की जनता इन दो नंबरी बेटों, दो नंबरी काम करने वालों और दो नंबरी बहू को देख रही है, अब बहू नंबर वन की बारी है।
सीता सोरेन ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र की जनता पर विश्वास है और यहां की जनता ही इंसाफ करेगी। उन्होंने कहा कि अब दो नंबर वालों से नहीं, नंबर वन से झारखंड चलेगा।
जामताड़ा के यज्ञ मैदान में एनडीए के आजसू गठबंधन की सभा थी और सभा को सीता सोरेन भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उनके निशाने पर थे उनके ही अपने दोनों देवर-देवरानी।
सीता सोरेन ने कहा कि आज भ्रष्टाचार कर हेमंत बाबू जेल में हैं तो पत्नी को गांडेय से उपचुनाव में उतार दिया है। वह भी अपनी जीती हुई सीट पर। उन्होंने कहा कि अब खुद ही जेल में हैं तो अपनी बीबी को चुनाव जिताकर सीएम की कुर्सी हथियाना चाहते हैं।
सीता सोरेन ने कहा कि दोनों देवर-दवरानी ने कभी झारखंड के लिए आंदोलन किया ही नहीं है, इन्हें तो थाली में परोसकर सत्ता मिली है। उन्होंने कहा कि कल तक जल, जंगल और जमीन की बात करने वाले आज इसके सौदागर बन चुके हैं और इन सबका ठिकाना होटवार जेल ही है।