ED की छापेमारी हुई तो BJP की याद आने लगी – आदित्य प्रसाद साहू

, ,

|

Share:


कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर कल से लगातार ईडी की दबिश जारी है. वहीं इसे लेकर विपक्षी दल भाजपा ने प्रेस कांफ्रेस कर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पर हमला बोला है.  भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. आदित्य साहू ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर ये बातें कही है.

आदित्य प्रसाद साहू  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी ,पोषक एवम संरक्षक भी है. कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चाहे सोनिया गांधी जी हों या राहुल गांधी सभी आज जमानत पर हैं. सबके खिलाफ भ्रष्टाचार ,घोटालों के गंभीर आरोप हैं. और राज्य में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है. चाहे झारखंड आंदोलन को खरीदने का हो या हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाकर राज्य के जल,जंगल,जमीन,खान खनिज,नौकरी ,सब को लूटने ओर लुटवाने का।सभी में कांग्रेस पार्टी का साथ है.

आगे उन्होंने कहा कि आज राज्य में खनिज,बालू,जमीन की लूट ईडी की कारवाई में उजागर हुआ है. आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. कांग्रेस पार्टी और झामुमो ,राजद इनके भ्रष्टाचार के समर्थन में खड़े है. क्योंकि ये सभी आपस में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. आज जब कांग्रेस के विधायक अम्बा प्रसाद के यहां ईडी की छापेमारी हुई तो बचाव में अंबा प्रसाद अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. सोते जागते राज्य के सत्ताधारी दलों को भाजपा का भय सता रहा है. और होना स्वाभाविक है क्योंकि मोदी जी ने स्पष्ट कहा है कि ना खायेंगे ,ना खाने देंगे.

ED की छापेमारी हुई तो BJP  की याद आने लगी – आदित्य साहू 

आदित्य साहू नें आगे कहा पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई तेज हुई है तो भ्रष्टाचारी बिलबिला रहे हैं. अंबा प्रसाद के घर कल ईडी की छापेमारी हुई तो उनको भाजपा ही याद आने लगी. उन्हे अपना और अपने परिवार का रिकॉर्ड याद करना चाहिए. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र पिछले 15वर्षों से आतंक ,जमीन लूट,भ्रष्टाचार का पर्याय बना हुआ है.

दबंगई का आलम यह है कि पुलिस प्रशासन भी इनके सामने नतमस्तक हैं. पुलिस जब अवैध  बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करती है तो इनके समर्थक थाना से ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ा ले जाते है. पूरा क्षेत्र और झारखंड जानता  है कि इनके माता,पिता से लेकर अंबा प्रसाद तक कैसे क्षेत्र में आतंक के पर्याय बने हुए है. एनटीपीसी,कोयला बालू ,जमीन की लूट ही इनकी पहचान है.

आगे उन्होंने अंबा प्रसाद के भाजपा के ऑफर वाले बयान पर कहा कि जहां तक भाजपा को इनसे लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने के लिए संपर्क की बात है तो इस बात को अम्बा प्रसाद प्रमाणित करें कि कब किसने इस संबंध में बात की. ये तो स्वयं पिछले दिनों यशवंत सिन्हा जी से मिल कर चुनाव की चर्चा कर रही थी. जिसकी तस्वीर मीडिया में छपी थी.

 

Tags:

Latest Updates