राज सिन्हा को भाजपा ने भेजा नोटिस तो विपक्षी नेताओं ने ले ली चुटकी

, ,

|

Share:


Ranchi : सोमवार को भाजपा ने बड़ा एक्शन लेते हुए राज सिन्हा के अलावे पांच मडंल अध्यक्षो को नोटिस तलब किया है. वही भाजपा द्वारा राज सिन्हा को नोटिस भेजे जाने पर पूर्व भाजपा नेता व जमशेदपुर से विधायक सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सरयी राय ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एक्स अकांउट पर पोस्ट कर लिखा कि  दुखद आश्चर्य है कि जनसंघ के संस्थापक दीन दयाल जी का उद्धरण देने पर राज सिन्हा को झारखंड भाजपा की ओर से कारवाई का नोटिस और भाजपा के चाल,चरित्र,चेहरा पर अपराध और ज़मीन क़ब्ज़ा का बदनुमा दाग लगाने वाले तथा चुनाव मे सांसद-विधायक को गरियाने वाले धनबाद प्रत्याशी के पक्ष में खड़ा हो गए.

https://x.com/roysaryu/status/1792799551843352898

वहीं कांग्रेस नेता कुमार राजा ने अपने सोशल मीडिया एक्स  अकांउट पर लिखा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भाजपा के अराध्य हैं. लेकिन बेचारे भाजपाइयों को देखिए उनके विचार पर बात करने पर भी स्पष्टीकरण किया जा रहा. बेचारे ये कह भी नहीं सकते की अपने विवेक से स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट करें. ये जानते हैं कि इनका प्रत्याशी स्वच्छ नहीं है. इसलिए स्वच्छ प्रत्याशी को वोट देने की बात कह देने पर ही विधायक तक को नोटिस कर दिया गया. हाय री भाजपा.

https://x.com/kr_congress/status/1792813346271457424

दरअसल, सोमवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने धनबाद विधायक राज सिन्हा को शोकॉज किया है. महामंत्री ने लिखा है  कि जबसे धनबाद लोकसभा क्षेत्र से ढूल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित किया गया है, संगठित कार्य एंव चुनाव कार्य में आपकी रूचि नहीं दिख रही है, साथ ही आपके द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरूद्ध नकारात्मक बातें बोली जा रही है.

इससे जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार आप स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपको पार्टी की सदस्यता से निलंबित किया जाए.

Tags:

Latest Updates