कल्पना सोरेन का गांडेय दौरा, क्या इसके मायने ?

,

|

Share:


Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयां अपनी – अपनी कमर कस ली है. झारखंड में लोकसभा चुनाव के साथ- साथ गांडेय विधानसभा का उपचुनाव भी होना है. हालांकि यहां चुनाव 20 को मतदान होना है लेकिन सभी नेता अभी से ही मतदाताओं तक पहुंचने में लग गए है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का आज से दो दिवसीय दौरा गांडे विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहा है.

बता दें कि कल्पना सोरेन आज गिरिडीह पहुंचेंगी. कल्पना सोरेन के साथ राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार भी साथ गांडेय जायेंगे. यहां कल्पना स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी.

गौरतलब है कि गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. और राजनीतिक गालियारों में एसी चर्चाएं है कि कल्पना सोरेन यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है. ऐसे में पार्टी कल्पना के लिए मंच तैयार करने का काम करेगी. कल्पना के दो दिवसीय दौरे को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है.

Tags:

Latest Updates