सीता सोरेन ने अपने वायरल पोस्ट को लेकर क्या कहा…

, ,

Share:

Ranchi : सोशल मीडिया पर सीता सोरेन का एक पोस्टा खुब वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है परिवारवादी शाहजादे और बाप बेटे की जोड़ी ने झारखंड को लूट का अड्डा बनाकर छोड़ दिया है. हालांकि हमे सीता सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट में कोई भी ऐसी पोस्ट नहीं दिखी.

वहीं अब सीता सोरेन ने अपने वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रकिया देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमेंं लखा है.अभी अभी पता चला है कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट किया गया है जो असंवेदनशील है और मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।

चुनावी व्यस्तताओं के कारण मैं अपना सोशल मीडिया खुद नहीं चला पा रही हूं, और इसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया टीम को दी थी जिसकी तरफ से चूक हुई है. मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कर दी गईं है.

साथ ही मैं ये कहना चाहती हूं कि जिसने भी मेरी राजनीति को देखा है वे जानते हैं कि मैं बाबा का कितना सम्मान करती हूं पर कुछ लोग इतने मुद्दाविहीन हैं कि इस ट्वीट का राजनैतिक फायदा उठाना चाहते हैं। झारखंड की जनता से आग्रह है कि इनकी भ्रामक बातों में न फंसे.

Tags:

Latest Updates