JLKM प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को नामांकन से पहले पुलिस ने किया गिर’फ्तार

, ,

Share:

रांची से जेएलकेएल प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो को नामांकन से पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि उनकी गिफ्तारी रांची समाहरणालय के पास से हुई है. देवेंद्र नाथ अपने सर्मथकों के साथ आज अपना नामांकन दाखिल करने पहुंते थे. हालांकि नामांकन दाखिल करते पुलिस ने उन्हें अपनी हिरासत में ले ली.

बता दें कि कांड संख्या 48/22 विधानसभा घेरवा मामले में पुलिस में वारंट जारी कर देंवेद्र नाथ को गिरफ्तार कर लिया है. देवेंद्र नाथ महतो को लालपुर थाना ले जाया गया है. इससे पूर्व 1 मई को गिरिडिह से जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी.

हालांकि जयराम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए . ओर अभी तक कहां है पुलिस को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

Tags:

Latest Updates