Ranchi : झारखंड में हो रही ईडी की छापेमारी पर पीएम मोदी ने भी बयान दिया है. ओडिशा के नबरंगपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस छापेमारी का जिक्र किया है.
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि अभी आप घर जाओगे तो टीवी पर देखना आज यहां पड़ोस में झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं नोटों के पहाड़. लोगों के चोरी किए माल पकड़ रहा है मोदी वहां. आप मुझे बताइए मैं चोरी बंद कर दूं, इनकी कमाई बंद कर दूं, इनकी लूट बंद कर दूं तो मोदी को गाली देंगे कि नहीं देंगे.
लेकिन गाली खा कर मुझे ये काम करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए. आप मुझे बताइए आपकी पाई-पाई बचानी चाहिए कि नहीं बचानी चाहिए. आपके हक का पैसा बचाना चाहिए कि नहीं बचाना चाहिए.
#WATCH | Odisha: At a public gathering in Nabarangpur, Prime Minister Narendra Modi says "Today, mountains of currency notes are being found in the neighbouring state Jharkhand. People are saying he did the theft and money is being taken by Modi. Now tell me, if I stop their… pic.twitter.com/aUM9ZjkTLk
— ANI (@ANI) May 6, 2024
आपको बता दें कि सोमवार को सुबह ईडी की टीम सुबह साढ़े पांच बजे झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के घर पहुंची. ईडी की टीम एक ही समय में कई जगहों पर पहुंची, जहां छापेमारी शुरू की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से भारी मात्रा में कैश मिले हैं.
बैंकों की टीम को मौके पर बुलाया गया है और नोटों की गिनती जारी है. 25 करोड़ से अधिक कैश मिलने की बात कही जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जहांगीर आलम ने ईडी की पूछताछ में बताया है कि यह पैसे संजीव लाल के हैं.