सीता सोरेन के BJP ज्वाइन करने पर भाजपा नेताओं ने सोरेन परिवार को क्या- क्या कहा…

, ,

|

Share:


RANCHI : मंगलवार को झामुमो की पूर्व विधायक सीता सोरेन के भाजपा ज्वाइन करने के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. तो वहीं सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होते ही भाजपा नेताओं की प्रक्रिया भी सामने आने लगी है.

सीता सोरेन के ज्वाइन करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, झामुमो के वरिष्ठ नेता स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन जी को झामुमो और उनके परिवार के द्वारा लगातार तिरस्कृत किया जा रहा था.

एक संघर्षशील आदिवासी महिला नेत्री के विरुद्ध उनके परिवार एवं पार्टी के द्वारा ही साजिश रचना अत्यंत निंदनीय है. उपेक्षा एवं अपमान सहने के बावजूद जनसेवा के लिए समर्पित रहने वाली जामा विधायक सीता सोरेन जी का भाजपा परिवार में स्वागत एवं अभिनंदन है.  मुझे विश्वास है कि भाजपा के जनसेवा के संकल्प एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आप समर्पण भाव एवं तन्मयता के साथ कार्य करेंगी.

अब बंसत ऋतु में बस बसंत केआने का इंतज़ार है – भानु प्रताप 

वहीं भानु प्रताप शाही ने सोरेन परिवार पर  चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि पहले गीता भाभी फिर सीता भाभी.. बसंत ऋतु में बस बसंत को आने का इंतज़ार, झारखंड झुकेगा नहीं बदलेगा वो भी भाजपा के नेतृत्व में.

Tags:

Latest Updates