सांसद संजय सेठ ने कड़िया मुंडा से मुलाकात कर कई बिदुंओं पर किया चर्चा

, ,

Share:

Ranchi : मंगलवार को सांसद संजय सेठ ने खूंटी जाकर झारखंड के वरिष्ठ राजनेता, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और पद्म विभूषण से सम्मानित कड़िया मुंडा से मुलाकात की. इस दौरान सांसद सेठ ने पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. मुलाकात के दौरान कड़िया मुंडा ने सांसद को श्रीफल और शगुन देकर आशीर्वाद प्रदान किया.

बता दें कि संजय सेठ ने कड़िया मुंडा से कई बिंदुओं पर चर्चा की और उनका मार्गदर्शन भी लिया. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सांसद को कड़िया मुंडा ने विजय होने का आशीर्वाद दिया. वहीं मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि कड़िया मुंडा जी सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के अभिभावक है. वह एक ऐसे व्यक्तित्व है, जो राजनीति से परे हैं. यह मेरा सौभाग्य है कि विगत 5 दशक से अपने सामाजिक और राजनीतिक जीवन में उनका मार्गदर्शन मुझे प्राप्त होता रहा. आज भी जब उनसे मिलता हूं तो समाज, राष्ट्र, परिवार, संगठन सहित कई बिंदुओं पर उनके अनुभव का लाभ मुझे मिलता है.

संजय सेठ ने आगे कहा कि कड़िया मुंडा जी एक चलती फिरती किताब हैं, जिनके पास हर विषय का समाधान है.उनसे मिलकर मुझे हमेशा नई ऊर्जा मिलती है. आज मुलाकात के दौरान कड़िया मुंडा जी ने मुझे पुनः लोकसभा जाने का आशीर्वाद दिया. साथ ही समाज और राष्ट्र के लिए सदेव कार्य करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया. कड़िया जी का मार्गदर्शन हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा उत्साह और ऊर्जा देने वाला होता है.

Tags:

Latest Updates